Jul 31, 2008



पाकिस्तान में हिंदुओं का इस्लाम में धर्मान्तरण
संसद प्रश्नोत्तर-लोक सभा

अतारांकित प्रश्न सं 5712 हिंदुओं का इस्लाम में धर्मान्तरण
16/05/2007



अतारांकित प्रश्न सं0 5712
श्री किन्जरपु येरननायडु
श्री राकेश सिंहः
श्री पंकज चौधरी
क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे

(क) क्या पाकिस्तान और मलेशिया में हिंदुओं पर हमलों और हिंदुओं का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण किए जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) क्या यह मुद्दा भारत ने संबंधित देशों की सरकारों के साथ उठाया है; और
(घ) यदि हां, तो इन देशों की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?

उत्तर

श्री प्रणब मुखर्जी विदेश मंत्री

(क)-(ख) पाकिस्तान की प्रेस, अपहरण और अल्पसंख्यक गुटों वाले पाकिस्तानी नागरिकों जिनमें हिंदु भी शामिल हैं, का बलपूर्वक धर्म परिवर्तन कराने सहित हिंसा की रिपोर्टों को छापता रहता है। मलेशिया में हिंदुओं पर हुए हाल के हमले की कोई सूचना सरकार के ध्यान में नहीं आयी है। वर्ष 2005 में मलेशिया में एक हिंदु को तथाकथित इस्लाम में बलपूर्वक धर्म परिवर्तन कराने की घटना हुई थी।

(ग) जी नहीं।

(घ) प्रश्न नहीं उठता।
http://meahindi.nic.in/parliament/ls/2007/05/16ls29.htm

0 comments: